
साइंस स्ट्रीम में हैं ढेरों ऑप्शन
जी हां...सही मायनों में देखा जाए तो साइंस स्ट्रीम का छात्र हर फील्ड में करियर बना सकता है चाहे वो फील्ड आर्ट की हो या फिर कोमर्स की। इसीलिए 12वीं के बाद साइंस के स्टूडेंट के लिए ढेरों ऑप्शन है। बीई, बीटेक, बेचलर ऑफ आर्किटेक्चर, बीएससी, बीसीए (आईटी एंड सॉफ्टवेयर), एमबीबीएस, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग, बी.फार्मा।
आर्टस की फील्ड में साइंस स्टूडेंट के लिए हैं मौके
बीए इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस, बीए इन आर्ट्स, बैचेलर ऑफ फाइन आर्ट्स, बीए एलएलबी, बीएससी इन हॉसपिटेलिटी एंड ट्रैवल, बीएससी इन डिज़ाइन, बैचेलर इन जर्नलिज्म इन मास कम्यूनिकेशन, बीए इन एनीमेशन, डिप्लोमा इन एडूकेशन
कोमर्स फील्ड में भी साइंस स्टूडेंट के लिए नहीं है कमी
बीकॉम इन अकाउंटिंग एंड कोमर्स, बीबीए एलएलबी कोमर्स के स्टूडेंट न घबराएं...इन्हे चुने अपना करियर बीकॉम इन अकाउंटिंग एंड कोमर्स, बीबीए एलएलबी, बीसीए, सीए, सीएस इसके अलावा साइंस स्टूडेंट की ही तरह कोमर्स स्टूडेंट भी आर्टस की फील्ड में अपना करियर बना सकते है।
आटर्स के छात्रों के लिए खुले हैं विकल्प
बीए इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस, बीए इन आर्ट्स, बैचेलर ऑफ फाइन आर्ट्स, बीए एलएलबी, बीएससी इन हॉसपिटेलिटी एंड ट्रैवल, बीएसससी इन डिज़ाइन, बैचेलर इन जर्नलिज्म इन मास कम्यूनिकेशन, बीए इन एनीमेशन, डिप्लोमा इन एडूकेशन, बीसीए (आईटी एंड सॉफ्टवेयर), बीबीए एलएलबी, बीकॉम इन अकाउंटिंग एंड कॉमर्स तो हमने आपको बताए ढेरों ऑप्शन अपनी फील्ड और अपने रूचि के मुताबिक चुने और अपने करियर को मजबूती दें।