
मिली जानकारी के मुताबिक, नूरपुर-मलकवाल के पास बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी है। ये छात्र गुरुकुल पब्लिक स्कूल के सदवां के छात्र थे। मृतकों का आंकड़ा बढऩे की आशंका जताई जा रही है क्योंकि कई बच्चे अभी भी दबे हुए हैं जिन्हें अभी निकालने की कोशिश की जा रही है।
यह हादसा मलकवाल से ठेहड़ के बीच हुआ। घायल बच्चों को सिविल अस्पताल नूरपुर में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी के बाद बच्चों के परिजन गहरे सदमे में हैं। मौका पर राहत व बचाव कार्य जारी हैं। फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि बस में स्पीड गर्वनर था या नहीं। हादसे का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है। बस में इमरजेंसी दरवाजा था या नहीं इसकी जानकारी भी फिलहाल नहीं दी गई है।