
प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री विश्वनाथन और अस्पतालों की टीम ने पुरस्कार ग्रहण किया। स्वास्थ्य सचिव श्रीमती प्रीति सूदन और श्री मनोज झालानी भी इस मौके पर उपस्थित थे। श्री नड्डा ने कहा कि काया-कल्प अभियान से देश के अस्पतालों में काफी सुधार आया है। उन्होंने 70 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि साल के अंत में हर अस्पताल द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा कर पोर्टल पर जानकारी अपडेट की जायेगी।
सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है, जिसमें मरीज की भर्ती, बीमारी का इलाज, रोग-मुक्ति, मृत्यु, ठीक होने की अवधि, इलाज से मरीज संतुष्ट हुआ कि नहीं आदि की जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि 'मेरा अस्पताल'' एप द्वारा इस वर्ष अस्पतालों का सर्वे भी होगा।