
सूत्रों की माने तो 13 अप्रैल को जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव और शहर दक्षिण परियोजना अधिकारी प्रियंका जायसवाल का जन्मदिन था। इस दौरान दोपहर एक से दो बजे के बीच दोनों अफसरों का जन्मदिन मनाया गया और केक काटा गया। इस दौरान सरकारी आॅफिस में डांस प्रोग्राम भी हुआ। इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी चली गई थी। शाम करीब पांच-साढ़े पांच बजे फिर से कर्मचारियों ने कार्यालय में नाचगाना शुरू कर दिया। शाम को हुए नाचगाने के वीडियो सोमवार को वायरल हो गए। उधर वीडियो वायरल होने के बाद जिला कार्यालय के अफसरों सहित कर्मचारियों ने चुप्पी साध ली।
कलेक्टर ने लोकल मीडिया को जांच के नाम पर टाल दिया था
इस मामले को सबसे पहले लोकल मीडिया ने उठाया परंतु कलेक्टर ने जांच के नाम पर मामले को टाल दिया था परंतु जब भोपालसमाचार.कॉम ने इसे लिफ्ट कराया तो यह देश भर की मीडिया में चर्चा का केंद्र बन गया। कलेक्टर ने देवास ने विभागीय जांच आदेश जारी करने से पहले वीडियो में दिखाई दे रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की।
यह रही वो खबर जो भोपाल समचार ने लिफ्ट कराई थी
मप्र के देवास में महिला बाल विकास विभाग के दफ्तर में अधिकारी के जन्मदिन पर जमकर हुआ ऐसा डांस..कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश.. @nikhildubei @abpnewshindi @abpnewstv @ChitnisArchana pic.twitter.com/STNjVDBxv5— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) April 16, 2018