
इसी तारतम्य में दिनांक 20 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में अध्यापकों में अलख जगाने की मुहिम का आगाज किया है, यदि इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो हमारे प्रांताध्यक्ष भाई आरिफ अंजुम ने घोषणा की है की भोपाल में यदि मुझे आमरण अनशन करने की स्वीकृति प्रदान नहीं की गई तो मैं कटनी से आमरण अनशन प्रारंभ कर दूंगा प्रदेश के समस्त अध्यापक भाई-बहनों से विनम्र अपील है कि भाई आरिफ अंजुम जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करें।
अतः सभी अध्यापक भाई ,बहनों से विनम्र अनुरोध है कि दिनांक 8 अप्रैल दिन रविवार समय दोपहर 12 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप सबकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है आप सबका सहयोग हमारी ताकत है वे सभी के सहयोग से जितनी सफलता मिली है और आगे मिलेगी अगर किसी ब्यक्ति विशेष पर निर्भर रहकर लड़ाई लड़ते रहेंगे तो हम सब अपनी मंजिल प्राप्त करने के बजाय भटक जाएंगे किसी ने सही कहा है कि कलयुग में संगठन में ही ताकत है उसी के बल नामुमकिन कार्य भी मुमकिन हो जाता है।