
एएसपी जयराज कुबेर के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र के खटकाया मोहल्ला में बच्ची को सोता देख आरोपी तौफीक खान घर में घुस गया और दुष्कर्म किया। जब वह निकलने लगा तो पड़ोसी ने उसे देख लिया। बच्ची के रोने से उसे शक हुआ तो उसने शोर मचाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। शोर-शराबा सुनकर बच्ची की मां वहां पहुंची और अंदर जाकर देखा तो बच्ची बुरी हालत में रो रही थी। घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 450 ,3/4,5 पाक्सो एक्ट के तहत मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
MLC कराने गए तो मांगी रिश्वत
रेप पीड़ित बच्ची के पिता का आरोप है कि जिला अस्पताल MLC (मेडिकल) कराने साथ आई थाना पुलिस की महिला आरक्षक ने 500 रुपये रिश्वत मांगी। महिला आरक्षक ने कहा कि पैसे डॉक्टर साहब को देने पड़ेंगे, नहीं तो डॉक्टर जांच में समय लगाएंगे और बच्ची को 3-4 दिन तक यहीं रुकना पड़ेगा। उन्होंने रुपए नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया।
राजकीय अस्पताल में डाक्टर कि लापरबाही से नवजात शिशु की म्रत्यु पर सीएमओ दीपक सैनी से मामले में कार्यबाही करने को लेकर राष्ट्रीय युवा मोर्चा अनिसुचित जाति जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव नारायण नायक जी दबाब बनाते हुए @YadavsAniruddh pic.twitter.com/lBbQPPyvc8— Rashtriya Yuva Morcha (@RymIndiaOffice) April 24, 2018