
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 4 मई को भोपाल आएंगे। शाह बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बैठक में करीब 3000 कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसमें बीजेपी के करीब 58 जिलाध्यक्ष और 800 से ज्यादा मंडल अध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि अमित शाह के आने के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश में औपचारिक तौर पर चुनावी तैयारियों की शुरुआत करेगी। बीजेपी सुप्रीमो कमज़ोर मोर्चों पर रणनीति बनाने पर भी चर्चा करेंगे। बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उपचुनावों में मिली हार के बाद शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी विधानसभा चुनावों की तैयारी में लग गई है।