भोपाल। भारत बंद के दौरान ग्वालियर संभाग में सबसे ज्यादा हिंसा हुई है। यहां 4 लोगों की मौतों की खबर आ रही है। 2 मौतें ग्वालियर शहर में जबकि 1 मुरैना और 1 भिंड में हुई है। सरकार ने ग्वालियर संभाग के सभी जिले, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, श्योपुर एवं दतिया के इंटरनेट बंद कर दिए हैं। ग्वालियर और भिंड जिले में कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि गोली किसने चलाई थी।
भिंड संवाददाता अनिल शर्मा के अनुसार जिले में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ है। इस दौरान कई जगहों पर बंद समर्थकों और विरोधियों के बीच पथराव भी हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर पुलिस पर भी फायरिंग हुई थी। जवाब में पुलिस की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इससे पहले, मुरैना में भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. भारत बंद का समर्थन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग का आरोप है।