
ये जिले आए लू की चपेट में
प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, टीकमगढ़ छतरपुर, सागर दमोह, खजुराहो, उज्जैन, रतलाम, होशंगाबाद के साथ ही रीवा, सतना, सीधी, शाजापुर, शिवपुरी, जिलों में लू जैसे हालात बन गए हैं। इन जिलों में पारा गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे 38, 39 डिग्री के पार पहुंच गया।
ये है वजह
मौसम एक्सपर्ट एसके नायक ने बताया कि प्रदेश के कई शहरों में राजस्थान, गुजरात से गर्म हवा आ रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश के कई जिले तप रहे हैं। आने वाले दिनों में तापमान कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा, फिलहाल गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।
खजुराहो में बुधवार को पारा 44.0 पर
बुधवार को राज्य के 19 शहरों में पारा 40-41 डिग्री के पार चला गया। जबकि खजुराहो 44 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड और विंध्य के ज्यादातर इलाके तपते रहे। जबकि भोपाल में तीन दिन से पारा 40 डिग्री से ऊपर था, पर बुधवार को एक डिग्री लुढ़क गया था।