
कहां मिलेगा ये डोनट कैंपेन का फायदा?
मुंबई के घाटकोपर में स्थित आर सिटी मॉल और दिल्ली के सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में गूगल के स्पेशल शॉप पर ग्राहक जाकर ये ऑफर पा सकते हैं. इस ऑफर में आपके लक का मामला है. आप होम स्पीकर मिनी या डोनट दोनों में से एकर चीज़ पा सकते हैं.
क्या करना होगा
सबसे पहले गूगल के इन स्पेशल शॉप पर जाएं.
यहां आपके एक्सपीरियंस ज़ोन में ले जाया जाएगा. इस एक्सपीरियंस ज़ोन को गूगल होम और होम मिनी के एकिसपीरियंस के लिए बनाया गया है.
यहां आप गूगल के वॉयस असिस्टेंट का डेमो लें. गूगल होम स्मार्ट स्पीकर का आनंद उठाए.
एक्सपीरियंस ज़ोन से बाहर काउंटर पर आएं. यहां एक बटन दी गई है जिसे दबाएं.
बटन दबाते ही काउंटर पर एक पैकेट आपके लिए आएगा. इस पैकेट में डोनट या गूगल होम मिनी स्पीकर दोनों में से एक चीज़ होगी.
इस कैंपेन को कंपनी ने अमेरिका में गूगल होम के लॉन्च के वक्त शुरु किया था अब इसे भारत लाया गया है ताकि कंपनी गूगल होम की चर्चा भारत में बढ़ा सके. इस स्पीकर की बात करें तो गूगल होम मिनी में 802.11b/g/n/ac (2.4GHz/5Ghz) Wi-Fi dual-band कनेक्टिविटी है जहां दोनों ANDROID AUR iOS सपोर्ट के साथ आते हैं. होम स्पीकर में एक 2 इंच ड्राइवर और ड्यूल 2-इंच पैसिव रेडिऐटर्स हैं जो कई तरह के ऑडियो फॉरमेट भी सपोर्ट करता है.