![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjAoFiYN9IOhUkxk-HfkxixjNFhO2WplwU6pUqxkF-XhmcaGFAl8_3-xtlS5pDsqjsyQ_06VQlqEkyCe0c8TnaDGuMTy224qb-34JhvRnehiGktm2bW-YN5ihkzXozJr2MXEPyHGKhgIh4B/s1600/55.png)
जेल स्टाफ ने रिश्तेदारों को सलमान से मिलवाया
शुक्रवार को पूरे दिन सलमान खान से जेल में मिलने-मिलाने का सिलसिला चलता रहा। जेल में जेल स्टाफ से लेकर अपने रिश्तेदारों तक मिलने वालों को मिलवाया गया। वहीं जेल सुप्रीडेंट ऑफिस के बाहर अलवीरा, अर्पित से ऑटोग्राफ लिए गए।
खान फैमिली की आवभगत, सेल्फी और ड्रामा चलता रहा
सलमान से भी परिवार के लोगों और बच्चो से मुलाकात करवाई गई। इस दौरान जेल में जमकर सलमान के साथ फोटोग्राफ खिंचवाए गए। सभी नियम कायदों और सुरक्षा को ताक पर रखा गया, लेकिन इस पर जेल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।