
सीएम ने आज ही ली थी सलामी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के भौंरी पुलिस अकादमी दीक्षांत परेड़ की सलामी ली। 785 सब इंस्पेक्टर और 47 DSP दीक्षांत में शामिल हुए। इनमें 233 महिला सब इंस्पेक्टर और 21 महिला DSP भी शामिल हैं।
सीएम ने प्रशिक्षुओं को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि पांव में चक्कर, मुंह में शक्कर, सीने में आग और माथे पर बर्फ होना चाहिए। साथ ही सीएम ने नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी सामान्य नहीं है। सुबह 10 से 5 बजे तक की ड्यूटी नहीं, जब जरूरत पड़ने पर कई घंटे नोकरी करनी पड़ती है। पुलिस अफसरी के लिए नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा के लिए है।