
भार्गव ने रविवार को नरसिंहपुर में ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में कहा कि जब 40 प्रतिशत वाले को 90 प्रतिशत वाले से ऊपर चढ़ा दिया जाएगा तो यह प्रतिभा का नुकसान होगा। इससे देश पिछड़ जाएगा। यह कहीं ब्राह्मणों के साथ अन्याय न हो जाए। यह मजाक प्रतिभा के साथ हो रहा है। ईश्वर प्रदत्त व्यवस्था के साथ अन्याय हो रहा है।
शिवराज से नाराज हैं सवर्ण
बता दें कि 'माई का लाल' वाले बयान के बाद से ही अनारक्षित श्रेणी के सभी लोग सीएम शिवराज सिंह से नाराज हैं। प्रमोशन में आरक्षण पर शिवराज सिंह द्वारा पद का दुरुपयोग किए जाने के बाद से मप्र में वर्ग भेद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अनारक्षित श्रेणी के लोग शिवराज सिंह का संकल्पित विरोध कर रहे हैं। पिछले 4 विधानसभा चुनावों में भी इसी विरोध के चलते भाजपा को काफी नुक्सान हुआ था।