बालाघाट। 2 अप्रेल को एससी, एसटी समुदाय द्वारा अपनी मांगों को लेकर भारत बंद के अंतर्गत बालाघाट जिले में भी बंद का आव्हान किया गया था। इस दौरान व्यापारियों का संगठन बंद नहीं करवाने के पक्ष में था तो वहीं एससी, एसटी समुदाय का संगठन बंद के पक्ष में था।
शहर के राजघाट चौक में एक दुकान बंद करवाने को लेकर विवाद बहुत अधिक बढ़ गया। इस बात को देखते हुए कलेक्टर श्री डीव्ही सिंह ने बालाघाट में धारा 144 लागू करवा दी। बालाघाट शहरी क्षेत्र में किसी भी स्थान पर 10 से अधिक लोग एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आदेश का उल्लंधन करने पर दोषी व्यक्तियों को गिरफतार कर लिया जाएगा और धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर व्यापारियों को सुरक्षित किया। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं। बंद के दौरान सराफा बाजार में एक दुकान को बंद कराने के लिये दुकान के सामने खडी भीड को तितर बितर करने के लिये पुलिस ने लाठी चार्ज किया आंसू गैस के गोले छोडे भीड ने पुलिस पर पत्थर फैके जिसके कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर व्यापारियों को सुरक्षित किया। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं। बंद के दौरान सराफा बाजार में एक दुकान को बंद कराने के लिये दुकान के सामने खडी भीड को तितर बितर करने के लिये पुलिस ने लाठी चार्ज किया आंसू गैस के गोले छोडे भीड ने पुलिस पर पत्थर फैके जिसके कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।