नई दिल्ली। आम चुनाव से पहले सरकार बैंककर्मियों को सैलरी में बढ़ौतरी का तोहफा दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 मई को इंडियन बैंक्स असोसिएशन के साथ बैंकों के प्रतिनिधी मुलाकात करेंगे। वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में बैंककर्मियों की सैलरी में बढ़ौतरी को लेकर एक आम राय बन सकती है। आपको बता दें कि बैंककर्मी सैलरी में 25 फीसदी बढ़ौतरी की मांग कर रहे हैं। सरकार 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ौतरी पर आम सहमति चाहती है।
नवंबर 2017 में होना था सैलरी बढ़ाने का फैसला
बैंककर्मियों की सैलरी में बढ़ौतरी का मामला नवंबर 2017 से अटका पड़ा है। इस दौरान कई मीटिंग हुई थी, मगर आम सहमति नहीं बनी। इसके बाद सरकार और यूनियन के बीच कोई बैठक नहीं हुई।
अब सरकार को लग रहा है कि आम चुनावों से पहले बैंककर्मियों की सैलरी में बढ़ौतरी के मामले को सुलझा लिया जाए। वरना राजनीति के मैदान में उसको बैंककर्मियों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।