भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अलकापुरी क्षेत्र में स्थित एक बस्ती में आग लग गई। पलक झपकते ही आग न रौद्र रूप धारण कर लिया और करीब 200 झुग्गियां तबाह हो गईं। मौके पर दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ियां पहुंच गई हैं। राहत कार्य शुरू हो गए हैं परंतु प्रभावित हुए बस्ती वालों का सबकुछ जलकर राख हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
अलकापुरी इलाके के गेट नम्बर दो पर झुग्गियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग ने करीब 200 से ज्यादा झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया।आग लगने से झुग्गी में रहने वालों में हाहाकार मच गया। बताया जा रहा है कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन अभी तक आग पूरी तरह सेकाबू पाया नहीं जा सका है।
घटना की खबर लगते ही मौके पर नगर निगम और बीएचईएल की एक दर्जन से अधिक दमकल पहुंच गए हैं। झुग्गियों में रहने वाले अपने सामान को बचाने में लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी।