
प्रदर्शन के दौरान संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक पं. चंद्रशेखर तिवारी ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि मप्र समेत पूरे देश से सरकारी नौकरियों व पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था तत्काल बंद की जाए। आरक्षण के कारण सामान्य वर्ग की प्रतिभाओं को नौकरी के अवसर नहीं मिल रहे हैं।
इससे प्रतिभाएं कुंठित हो रही हैं। पं. तिवारी ने चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार ने इस ओर जल्द ध्यान नहीं दिया तो ब्राह्मण समाज के कई संगठन एक साथ सड़कों पर आकर उग्र प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। प्रदर्शन में धर्मेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, अभिषेक शास्त्री, प्रहलाद शर्मा व आशीष भारद्वाज आदि शामिल थे।