BJP की महिला विधायक ने घटिया चना पास करवाया, कर्मचारी को धमकाया | MP NEWS

Bhopal Samachar
DAMOH NEWS @ UMADEVI KHATIK MLA | दमोह जिले की महिला भाजपा विधायक उमादेवी ने मंडी पहुंच सरकारी खरीद केंद्र के कर्मचारी को धमका कर अपने एक परिचित का घटिया चना का सैंपल पास कर उसे तुलवा दिया। मामला हटा कृषि उपज मंडी का है। जब वो कर्मचारी को धमकाकर घटिया चना, बढ़िया क्वालिटी की श्रेणी में पास करवा रहीं थीं तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। अब यह वाट्सएप पर वायरल हो रहा है। विधायक महोदय ने इस संदर्भ में कोई सफाई जारी नहीं की है। 

कुछ दिन पहले ही अपने विधानसभा क्षेत्र के बिलाई किसान सम्मान यात्रा में पहुंची विधायक उमा देवी खटीक से जब जनता ने विकास का हिसाब मांगा तो विधायक ने साफ़ कहा कि वोट मांगने नहीं आए हैं, जो कुछ करना हो, कर लेना। इस वीडियो के वायरल होने से मचे बबाल के बाद विधायक ने सफाई दी थी कि जो लोग उनसे बहस कर रहे थे, वो लोग शराब के नशे में थे।

शनिवार की दोपहर दमोह जिले के हटा से भाजपा विधायक उमा देवी खटीक मंडी पहुंच गईं। उनके एक परिचित किसान ने उनसे शिकायत की की मंडी के कर्मचारी उनके चने का सैंपल पास नहीं कर रहे हैं। इस पर विधायक ने चने के ढेर के पास जाकर चने की क्वालिटी देखी। उन्होंने मंडी में सैंपल पास कर रहे कर्मचारी को बुलाया। कर्मचारी ने दलील दी कि चना सरकार के मानकों के लायक नहीं है, मतलब घटिया क्वालिटी का है। इतना सुनकर विधायक आग बबूला हो गईं और सरेआम कर्मचारी को धमकाने लगीं कि '' तेरे बाप का क्या जा रहा है - जो जाएगा सरकार का, तुम तो पास करो'

दहशतजदा कर्मचारी ने घटिया क्वालिटी के चने का सैंपल पास कर दिया। यह सब वहीं खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। कुछ ही मिनट में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक उमा देवी खटीक कैमरे का सामना नहीं कर रही हैं। वहीं कृषि उपज मंडी के कर्मचारी खासे दहशत में हैं और वो भी बची बची फिर रही हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!