
एक वीडियो में विधायक के साथ उनके समर्थक भी नजर आ रहे हैं। इसमें गोपाल दुकानदार से कह रहे हैं कि वो कम से कम पांच मिनट के लिए दुकान बंद रखें। इस दौरान दुकानदार की पत्नी भी वहां खड़ी थी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी वहां खड़ें हैं। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिसकर्मी हस्तक्षेप करते हैं और विधायक को वहां से जाना पड़ता है।
बीजेपी प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने इस मामले पर कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बंद के दौरान विधायक के साथ प्रदर्शनकारी भी मौजूद थे। कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, "वीडियो से यह साफ हो गया है कि हिंसा के पीछे कौन था। पुलिस को बंद में बीजेपी भूमिका की जांच भी करनी चाहिए।