अपमानित किसानों ने लिया BJP को वोट ना देने का संकल्प: SUJALPUR किसान सम्मान यात्रा | MP NEWS

मोहन बड़ोदिया/करजू/शुजालपुर। बड़ागांव मंडल के गांव करजू में बुधवार को किसान सम्मान यात्रा के तहत विधायक मुरलीधर पाटीदार व सांसद रोडमल नागर को किसानों का सम्मान करना था। लेकिन दिनभर किसान इंतजार करते रहे इसके बाद भी वे नहीं पहुंचे। यात्रा प्रभारी व मंडल अध्यक्ष ने कार्यक्रम को शुरू किया। यहां पर किसानों ने सांसद नागर व पार्टी के प्रति आक्रोश जताते हुए जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को समस्या बताते हुए खरी-खोटी सुनाई। 

किसानों ने कहा करजू से जितनी दूर सांसद नागर रहेंगे, उतना हम भाजपा से दूर और कांग्रेस के करीब जाते रहेंगे। किसान रामभरोसे, देवकरण, गोपाल आदि ने मंडल अध्यक्ष महेंद्र बडेरा व यात्रा प्रभारी पंकज वर्मा से कहा मोहन बड़ोदिया जाने के लिए रोड, हायर सेकंडरी स्कूल, शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार और पंचायत द्वारा विकास कार्य नहीं करने जैसे मुद्दे बुलंद आवाज से उठाते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने की चेतावनी दे डाली। 

इस पर मंडल अध्यक्ष बडेरा ने उपस्थित किसानों की समस्या की आगे बात करने व निराकरण करवाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में किसान महामंत्री लक्ष्मीनारायण राजपूत, प्रकाश चंद्रवंशी, नगर अध्यक्ष चैनसिंह चंद्रवंशी, मंत्री मुकेश फौजी, विधायक प्रतिनिधि मुकेश पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि खुशीलाल भिलाला, सचिव राजेंद्र विश्वकर्मा, दीपक चंद्रवंशी, प्रेमनारायण चंद्रवंशी,किशोर सिंह, हरिनारायण कटारिया आदि मौजूद थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!