'अक्टूबर' में शानदार अभिनय के बाद 'वरुण धवन' कलंक में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग इस हफ्ते से शुरू हो जाएगी। इस बीच वरुण नहीं चाहते कि काम के बीच वो अपनी फिटनेस को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतें। इसलिए कलंक के डायरेक्टर ने फिल्म के सेट पर ही वरुण के लिए जिम का सेटअप कर दिया है।
कलंक में वरुण धवन और आलिया भट्ट के अलावा संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी 21 साल बाद साथ वापसी कर रही है।
तमाम अटकलों को खारिज करते हुए करण जौहर ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा को भी कास्ट किया गया है।
खबरों की मानें तो ‘कलंक’ में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित माता-पिता के किरदार में नजर आएंगे। जबकि आदित्य और वरुण फिल्म में सौतेले भाईयों की भूमिका में दिखेंगे।