गांधी की भूमि ‘सामूहिक दुष्कर्मियों की भूमि’ बन गई है: मल्लिका शेरावत | BOLLYWOOD NEWS

नई दिल्ली। कठुआ एवं उन्नाव के बाद शुरू हुआ बॉलीवुड अभिनेत्रियों का अभियान जारी है। फिल्म 'मर्डर' के बाद अज्ञात अंधेरे में खो गईं अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने भी बयान जारी यिका है। मल्लिका ने कहा कि भारत दुष्कर्मियों की भूमि बनता जा रहा है। उन्होंने कहा है कि भारत ‘महात्मा गांधी की भूमि’ से ‘सामूहिक दुष्कर्मियों की भूमि’ बन गया है। 

मल्लिका बुधवार को ‘दास देव’ की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया से बात कर रही थीं। मल्लिका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस देश में महिलाओं और बच्चों के साथ जो हो रहा है, वह वाकई शर्मनाक है। उन्होंने कहा, ‘गांधी की भूमि से हम सामूहिक दुष्कर्मियों की भूमि में बदल गए हैं और मुझे लगता है कि वह मीडिया ही है, जिसके पास वास्तविक ताकत है, इसलिए अब सारी उम्मीदें मीडिया पर हैं।’ 

मीडिया का शुक्रगुजार होना चाहिए

उन्होंने कहा, ‘अगर ये खबरें मीडिया की नजरों में न आतीं तो इन मामलों के बारे में कोई नहीं जान पाता। मुझे लगता है कि मीडिया के दवाब के कारण ही नए कानून लागू किए गए। इसलिए हमें मीडिया का शुक्रगुजार होना चाहिए।’

एक अंतर्राष्ट्रीय धारावाहिक ला रहीं हैं मल्लिका

बता दें कि सुधीर मिश्रा निर्देशित ‘दास देव’ के बारे में मल्लिका ने कहा, ‘मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा। मैं सुधीर मिश्रा की फिल्मों की प्रशंसक हूं और मैं उन्हें बतौर निर्देशक प्यार करती हूं।’ इस दौरान मल्लिका शेरावत ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- ‘एक अंतर्राष्ट्रीय धारावाहिक है जिसे भारत में बनाने के लिए मैंने अधिकार खरीद लिए हैं.. जैसे ‘24’ (अमेरिकी) श्रंखला का भारत में निर्माण हुआ था। मैं इसकी घोषणा बहुत जल्द करने वाली हूं। उस शो को एमी पुरस्कार मिला था।’ बहरहाल बड़े दिनों बाद ही सही मल्लिका आखिरकार ठोस मुद्दे को लेकर इस दफा चर्चाओं में है। मल्लिका आखिरी दफा 2015 में आई फिल्म ‘डर्टी पाॅलिटिक्स’ में नजर आई थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });