![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgLTwCyPI4110fASzi_aN9UBU02SnyvmRNzGLyBmpbwODyaA-H1_vTu1tmvHeNvy8lE6SoTjzUXbSRWwPW3ZlSi7m9QLT5YGbC2-1hylxxnxLRT_oo4yUYNxXXhwdKYIRcufxvbHDJsYJIY/s1600/55.png)
शाजापुर से बीजेपी विधायक अरुण भीमावद ने किसान सम्मान यात्रा के दौरान यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगवान शिव के 25वें अवतार के रुप में धरती पर आए हैं। भीमावद शिवराज सिंह का किसानों के प्रति प्रेम और योजनाओं का वर्णन कर रहे थे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी को भी भगवान बताया जा चुका है। उत्तरप्रदेश में भाजपा के एक विधायक ने खुद की तुलना भगवान राम से कर ली थी।
बता दें कि बीजेपी विधायक के बयान से पहले देवास के सांसद मनोहर ऊंटवाल ने गुरुवार को दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय सिंह के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि दिग्विजय ने एमपी के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक 'आइटम' जरुर ले आए। नर्मदा यात्रा पर निकल गए। अभी कह रहे है कि साधुओं को लाल बत्ती दे दी, उनसे इनकों तकलीफ हो रही है।