![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiwDSwoy2jF9Hv9ktnDcU_3tD1Ds-mdLALvW-BOrqc0Ufq5C0FAWVr4sLwCyqi-sZizey87vx1S5KJ50RD-Wixz-tG9xj5izdjgHb4-JgxkQmSwFJY9seqanUGmK73y0D_K1x93pZHjDYTU/s1600/55.png)
एक सरकारी कार्यक्रम में एक संत द्वारा सीएम शिवराजसिंह पर पानी भरा गुब्बारा फेंकने का मामला सामने आया है। हांलाकि ये गुब्बारा सीएम शिवराजसिंह को नहीं लगा और तैनात पुलिस ने तत्काल बाबा को पकड़ लिया। बाबा ने ये हरकत क्यों की। इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। इस घटना को देख तत्काल पुलिस ने बाबा को अपने हिरासत में ले लिया और कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई, बाबा की हरकत के चलते थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया।
सीएम शिवराजसिंह पर गुब्बारा फेंकने वाले बाबा का नाम परशुराम बाबा उर्फ शेलेन्द्र शर्मा बताया जा रहा है। गनीमत ये रही कि गुब्बारा सीएम शिवराजसिंह को नहीं लगा। पुलिस के पकड़ जाने के बाद बाबा ने कहा कि मैने मुख्यमंत्री को श्राप दिया है। लेकिन श्राप की वजह नहीं बताई। हालांकि इस बीच सीएम ने अपना भाषण नहीं रोका और लगातार बोलते रहे। दूसरी तरफ सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। पुलिस ने बाबा से कुछ पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया।