
पुलिस को शक है कि डॉक्टर को दिखाने आए एक दंपत्ति ने बच्ची को टॉयलेट फ्लश कर दिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि डॉक्टर को दिखाने आए कुछ अभिभावकों पर शक है। उन्हीं में से किसी ने बच्ची को फ्लश कर दिया होगा। हालांकि फिलहाल जांच हो रही है। किसी की गिरफ़्तारी इस केस में अब तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए थरिसूर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक बच्चे के माता-पिता की पहचान नहीं की जा सकी है। डॉक्टर के रिकॉर्ड चैक किए जा रहे हैं। जल्द ही उस दंपत्ति का पता चल जाएगा जिन्होंने यह घिनौनी करतूत की है।