![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjunoxs46YPClIi8JYsL4DOAAE0ZhCIytY7NNbnSmQWMFsguuRZtHyLGKXJ74hIEta08Z8U8zuXXqidM8LZB1Le1imRbTmVbpwcWUeSUwPAbF35Y-H49cXnajaFHQH5QhlLtFaugZUSSZld/s1600/55.png)
प्रेगनेंट होने के लिए लेनी होती है बॉस की इजाजत
दरअसल, इस कंपनी के नियमों के मुताबिक किसी भी महिला कर्मचारी को शादी करने या प्रेगनेंट होने के लिए बॉस की इजाजत लेनी होगी। इसमें भी एक अघोषित नियम है कि जूनियर सदस्य स्टाफ के सीनियर सदस्य से पहले शादी नहीं करेंगी या प्रेगनेंट नहीं होंगी। अब मेरी पत्नी को आउट ऑफ टर्न प्रेगनेंट होने के लिए परेशान किया जा रहा है।' दर हीं, अगर कोई महिला कंपनी के नियमों के मुताबिक अपनी बारी आने से पहले ही शादी कर लेती हैं या प्रेगनेंट हो जाती हैं, तो उसे स्वार्थी कदम माना जाता है।
23 महिला कर्मचारियों को भेजा शादी और प्रेगनेंसी का शेड्यूल
टोक्यो के मिताका में एक कॉस्मेटिक कंपनी में काम करने वाली 26 वर्षीय युवती ने बताया, 'मुझे और 22 अन्य महिला कर्मचारियों को कंपनी ने एक ई-मेल भेजा। इसमें शादी और बच्चे को लेकर मैपिंग की गई थी। इसमें सभी को उम्र के हिसाब से बताया गया था कि किसे कब शादी करनी है और कब प्रेगनेंट होना है।' इतना ही नहीं, एक मामले में तो महिला कर्मचारी को बॉस ने ये कह दिया था कि उसे 35 साल की उम्र से पहले प्रेगनेंट नहीं होना है।