
बता दें कि मप्र के संविदा कर्मचारी लम्बे समय से धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। वो लगातार नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। उनकी दर्जनों शिकायतें लिस्टेड हैं परंतु समाधान नहीं हो रहा है। पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह ने आश्वासन दिया था कि संविदा कर्मचारियों की एक महापंचायत बुलाई जाएगी जिसमें सभी समस्याओं पर बातचीत करके हल निकाल लिया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह ने यह भी कहा था कि संविदा कर्मचारियों की महापंचायत अप्रैल माह में ही बुलाई जाएगी परंतु अब तक इसकी तारीख तय नहीं हुई है। अप्रैल माह समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। मप्र के संविदा कर्मचारी प्रतिदिन फेसबुक और ट्वीटर पर सीएम शिवराज सिंह को टेग करते हुए अपनी समस्याएं दोहरा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जबर्दस्त हड़ताल कर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया था।