
शुक्रवार की रात में दोनों पक्षो में विवाद हुआ था और आज सुबह खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें चांद खान की मौत हो गई और दोंनो पक्षों के 18 लोग घायल हो गए। दो गंभीर घायल सलीम पुत्र मोहर खान और अरमान खान को विदिशा रेफेर किया गया है।
शेष घायलों में यूसुफ 30 वर्ष, इरफान 27, मुश्ताक़ 30, इक़बाल 22, याक़ूब 40, सलीम पुत्र रमजान 35, मौसम 26, राजू 25, जलील 40, पप्पू 36, सालिम पुत्र सिकंदर 22, मासूम 45, शरीफ 42, अल्ताफ 22, चंद मियां 26 और काले खान 35 शामिल हैं।