---------

GANJ BASODA: खान परिवारों में खूनी संघर्ष, 1 मौत, 18 घायल | MP NEWS

गंजबासौदा। ग्राम पिपरिया जफराबाद में हुए खूनी संघर्ष में एक शख्स की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। इनमे से दो गंभीर घायलों को विदिशा रेफेर किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम पिपरिया जफराबाद में शरीफ खान की पुत्री और मासूम खान के 19 वर्षीय पुत्र चंद खान के बीच प्रेम प्रसंग था। शरीफ खान में अपनी पुत्री का विवाह कहीं और तय कर दिया था। इस बात को लेकर शरीफ खान और मासूम खान के परिवार में रंजिश हो गयी थी।

शुक्रवार की रात में दोनों पक्षो में विवाद हुआ था और आज सुबह खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें चांद खान की मौत हो गई और दोंनो पक्षों के 18 लोग घायल हो गए। दो गंभीर घायल सलीम पुत्र मोहर खान और अरमान खान को विदिशा रेफेर किया गया है। 

शेष घायलों में यूसुफ 30 वर्ष, इरफान 27, मुश्ताक़ 30, इक़बाल 22, याक़ूब 40, सलीम पुत्र रमजान 35, मौसम 26, राजू 25, जलील 40, पप्पू 36, सालिम पुत्र सिकंदर 22, मासूम 45, शरीफ 42, अल्ताफ 22, चंद मियां 26 और काले खान 35 शामिल हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });