कटनी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कटनी जिले की अपर कलेक्टर श्रीमती सुनंदा पंचभाई का ट्रांसफर कर दिया गया है। नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें भोपाल बुलाया गया है। इधर सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। 12 दुकानें जलकर राख हो गई।
बताया गया है कि इस हादसे में दुकानदारों को करीब 2500000 रुपए का नुकसान हुआ है। सबसे पहले सब्जी मंडी स्थित एक दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी और फिर आसपास की दुकानों में फैलती चली गई। फायर बिग्रेड एवं आसपास के नागरिकों की मदद से करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जिन दुकानदारों को नुकसान उनमें अजय कुमार कुशवाहा, कमलेश खटीक, राजा कबाड़ी, कैलाश पटेल, बाबू मल चेतावनी, प्रेम भाई कुशवाहा, वैभव कुशवाहा, समर बहादुर मौर्य, चांद तारा कुशवाहा, शंकर लाल कुशवाहा और दीनानाथ विश्वकर्मा शामिल हैं।