चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सुरेश रैना के लिए रविवार को आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला यादगार बन गया। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के विराट कोहली को पीछे छोड़कर रैना एक बार फिर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस आईपीएल की शुरुआत के वक्त रैना इस मामले में शीर्ष पर जबकि विराट दूसरे क्रम पर थे। रैना चोट के कारण सीएसके के कुछ मैचों में खेल नहीं पाए थे जिसका लाभ उठाकर विराट शीर्ष पर पहुंच गए थे।
रैना ने सनराइजर्स के खिलाफ मैच में जैसे ही अपने स्कोर को 47 तक पहुंचाया, उन्होंने आईपीएल में विराट कोहली (4649 रन) को पीछे छोड़ दिया।
उन्होंने राशिद खान की गेंद पर चौका लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल की। रैना ने इस मैच में 54 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए सीएसके को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। रैना के नाम अब आईपीएल में 165 मैचों में 34.23 की औसत से 4656 रन दर्ज है। रैना इस टी20 लीग में करियर में 1 शतक और 31 अर्द्धशतक लगा चुके हैं।
विराट अभी तक 154 मैचों में 38.10 की औसत से 4649 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 32 अर्द्धशतक जड़े हैं।
इस सूची में मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा तीसरे और दिल्ली डेयरडेविल्स के गौतम गंभीर चौथे क्रम पर हैं।
And, with this half century, @ImRaina is back on top in the leading run scorers chart in the #VIVOIPL pic.twitter.com/9zVzoGwB9c— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2018