JIWAJI UNIVERSITY STUDENT HELP DESK: ऑनलाइन आवेदन करें | TECH NEWS

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 400 कॉलेजों के 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को अब किसी भी समस्या के निवारण के लिए यूनिवर्सिटी में आकर APPLICATION देने की जरूरत नहीं होगी। यूनिवर्सिटी जल्द MARK-SHEET व RESULT में CORRECTION के लिए ONLINE APPLICATION लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब आप घर बैठे अपने आवेदन या शिकायतें (COMPLAINT) दर्ज करा सकते हैं। इतना ही नहीं आपको घर बैठे ही अपडेट भी मिलते रहेंगे कि आपकी शिकायत या आवेदन का क्या हुआ। 

कर्मचारी के अकाउंट में ट्रांसफर होगा आवेदन, वीसी करेंगी मॉनीटरिंग
ऑनलाइन माध्यम से छात्र जो आवेदन भरेंगे, वह सीधे संबंधित कर्मचारी के अकाउंट में ट्रांसफर होगा। इसके बाद निर्धारित समय सीमा के अंदर कर्मचारियों को छात्र की समस्या का निराकरण कर ऑनलाइन की जवाब देना होगा। साथ ही छात्र को स्पीड पोस्ट के माध्यम से मार्कशीट व डिग्री उनके एड्रेस पर भेजी जाएगी। इस काम की मॉनीटरिंग कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला करेंगी। इतना ही नहीं आवेदन किस कर्मचारी के पास कितने दिन पेंडिंग रहा इसकी जानकारी भी ऑनलाइन दिखेगी।

कैसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले अपना अकाउंट बनाएं। 
इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सबमिट करना है। 
इसके बाद अपने अकाउंट को लॉगइन करें। 
आप हेल्प डेस्क में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 
छात्र संबंधित दस्तावेज स्कैन कर ऑनलाइन अटैच भी कर सकेंगे। 
इसके साथ ही वह ऑनलाइन ही देख सकेंगे कि उनकी समस्या का समाधान हुआ है या नहीं।
स्टूडेंट हेल्प डेस्क पर अपना अकाउंट बनाने के लिए यहां क्लिक करें
स्टूडेंट हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!