भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है। माशिमं ने मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य तय किया है। मूल्यांकन के पहले चरण में 18 हजार शिक्षकों ने लगभग 54 लाख कॉपियां जांच ली हैं। दूसरे चरण का मूल्यांकन शुरू हो चुका है, जो 25 अप्रैल तक चलेगा।
प्रत्येक मूल्यांकन केंन्द्र में करीब 700 शिक्षक प्रतिदिन कॉपियां जांच रहे हैं। 20 मार्च से मूल्यांकन शुरू किया गया था। केंन्द्रों पर सुबह 10.30 से शाम 6 बजे मूल्यांकन चलता है। यदि इसी गति से मूल्यांकन कार्य चलता रहा तो निर्धारित समय में रिजल्ट घोषित हो जाएगा। मंडल की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक शिक्षक प्रतिदिन कम से कम 30 और अधिकतम 40 कॉपियां ही जांच सकते हैं।
अभी लगभग 10 लाख कॉपियों का मूल्यांकन बाकी है। केंद्रों पर छुट्टी के दिन भी मूल्यांकन कार्य हो रहा है। इस वर्ष करीब 20 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थी।
मूल्यांकन तेज चल रहा है
माशिमं की गाइडलाइन के अनुसार मूल्यांकन कार्य तेज और सुचारू रूप से चल रहा है। 80 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। मई के दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट घोषित हो जाएगा - धर्मेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी