
मंत्री आर्य ने कहा कि असामाजिक तत्व टकराव की स्थिति पैदा कर रहे हैं। ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शनकारियों के पहुंचते ही व्यापारियों ने शटर गिरा दिए। इनके पीछे चल रहे व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी और जागरूक नागरिक इन बंद दुकानों को खुलवाते रहे। कई दुकानों पर तीखी बहस और कहासुनी भी हुई। आमला में व्यापारियों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उधर प्रभातपट्टन में एक कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।
बता दें कि मंत्री लाल सिंह आर्य भिंड के रहने वाले हैं और इसी जिले से विधायक भी हैं। भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में यहां 2 मौतों की खबर है। ग्वालियर संभाग में 5 मौतों के समाज हैं। यहां 50 से अधिक घायल अस्पतालों में दाखिल हुए जबकि सैंकड़ों ने प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया।