भोपाल। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अंतत: पीतांबरा माई की शरण में आ पहुंचे। पिछले कुछ दिनों से योगी को तनाव देने वाली खबरें आ रहीं हैं। उपचुनाव में हार के बाद विपक्ष को उन पर उंगली उठाने के कई अवसर मिल चुके हैं। इसी के चलते दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा शक्तिपीठ पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दर्शन के लिये पहुंचे। यहां उन्होंने मां बगलामुखी की विशेष पूजा अर्चना की।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां मां बगलामुखी धूमावती माई सहित बड़े महाराज के भी दर्शन किये। इस दौरान पीतांबरा पीठ के विद्वानों ने योगी आदित्यनाथ की यह पूजा संपन्न कराई। मंदिर में जिस समय योगी आदित्यनाथ पूजन करने गये, उस वक्त पूरा मंदिर परिसर खाली करा लिया गया।
यहां करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई पट्टी पहुंचे और वहां से ललितपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की। बता दें कि पीतांबरा माई को सत्ता की देवी कहा जाता है। देश का शायद ही कोई दिग्गज राजनेता हो जो पीतांबरा की शरण ना आया हो।