राजगढ़। सत्ता के नशे में चूर एक बीजेपी विधायक का गाली देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मंच से माननीय विधायक एक फरियादी को मां-बहन की गालियां देते नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं उन्होंने मौके पर मौजूद एक दारोगा को भी जमकर बुरा भला सुना डाला। राजगढ़ के भाजपा विधायक अमर सिंह यादव पपड़ेल गांव में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर रहे थे इसी दौरान गांव का ही एक शख्स कमल सोनी अपनी समस्या को लेकर विधायक के सामने गुजारिश करने लगा जो विधायक साहब को नागवार गुजरी और तमाम अपशब्द कह डाले।
भारत का संविधान बनाया मोदी ने
वहीं विधायक ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हे भी खरी खोटी सुनाया और फरियाद करने वाले शख्स को धारा 151 के तहत बंद करने का आदेश दे दिया। साथ ही वीडियो के अंत में विधायक साहब ने एक और विवादित बयान दे दिया, जिसमें वे भारतीय संविधान को पीएम मोदी द्वारा निर्मित बता रहे हैं।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों को निर्देशित किया है कि वो अपने क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ाएं। भाजपा इन दिनों किसान सम्मान यात्रा निकाल रही है। बताया गया है कि विधायक महोदय ने जिसे गालियां दीं वो भी किसान ही था।
ये हैं मध्यप्रदेश के राजगढ के भाजपा विधायक अमर सिंह यादव जो जनता और पुलिस को सार्वजनिक मंच से गालियाँ दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस देश का संविधान मोदी जी ने बनाया है।@kapsology @LambaAlka pic.twitter.com/ZkkcN5mKd0— Sourabh 🇮🇳 (@SourabhJainIET) April 11, 2018