इंदौर। रेल मंत्रालय ने ग्वालियर/भिंड-इंदौर एक्सप्रेस के रतलाम तक विस्तार को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन इंदौर आकर फतेहाबाद होते हुए रतलाम का सफर तय करेगी। इससे न केवल रतलाम-ग्वालियर/भिंड के बीच रेल संपर्क बढ़ेगा, बल्कि इंदौर से रतलाम आने-जाने वालों को एक अतिरिक्त ट्रेन मिलेगी। अब तक यह ट्रेन इंदौर आकर दिनभर यहां यार्ड में खड़ी रहती थी और रात में ग्वालियर या भिंड के लिए रवाना होती थी।
पिछले महीने इंदौर आए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के आग्रह पर ग्वालियर/भिंड-इंदौर एक्सप्रेस को रतलाम, जबकि मालवा एक्सप्रेस, बरेली एक्सप्रेस, भोपाल इंटरसिटी और यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेनों को इंदौर के बजाय महू तक विस्तार की मंजूरी दी थी।
स्पीकर के सलाहकार नागेश नामजोशी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया ग्वालियर/भिंड एक्सप्रेस के रतलाम तक विस्तार की अधिसूचना संभवतः अगले हफ्ते जारी हो जाएगी। इसके बाद कभी ट्रेन का विस्तार हो जाएगा। यह ट्रेन रोजाना शाम 5.10 बजे रतलाम से चलेगी और रात 8.10 बजे इंदौर आएगी। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते कभी भी ट्रेन का विस्तार रतलाम तक हो जाएगा।