
अभी आयुष छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाला मानदेय रू. 6000/- है जो कि चिकित्सा महाविद्यालय में पदस्थ इंटर्नशिप की तुलना में कम है, इसे भी समान किया जाये।
जबलपुर महाविद्यालय में गृह चिकित्सक के पदों को बढ़ाया जाए तथा पी.जी. शुरू की जाये।
मेडिकल विश्वविद्यालय में आयुष संकाय के अंतर्गत होम्योपैथी व आयुर्वेद संकाय के डीन की नियुक्ति तुरन्त की जाये जिससे छात्रों को लगातार हो रही परेशानी पर विराम लग सके।
इस दौरान आयुर्वेद छात्र प्रतीक मिश्रा, वाजिद खान, रीतेश पटेरिया, सुमंत सिंह लोधी, सुरभि, भावना, शिल्पा, प्रफुल्ल तिवारी, शालिनी, अंकुश आदि छात्र मौजूद रहे।