
जिस ऑडियो को भिंड पीआरओ की आवाज कहकर वायरल किया जा रहा है उसमें वह किसी शख्स से ब्राह्मण समाज के प्रति आपत्तिजनक शब्द बोल रहे हैं। इसके साथ ही वे इस शख्स से किसी और का कोई काम करवाने के लिए इशारों-इशारों में रिश्वत भी मांग रहे हैं। ऑडियो में जेपी ठाकुर पिछड़ी जातियों से एकजुट रहने की बात भी कह रहे हैं।
इस ऑडियो के सामने आने के बाद भिंड के कलेक्टर टी. इलैया राजा ने इसकी जांच कराने की बात कही है। लेकिन, भिंड जैसा जिला जहां पर जातीय हिंसा की वजह से हाल ही में कई लोगों की मौत हो गई, वहां पर अगर किसी अधिकारी ने ऐसे बयान दिये हैं तो प्रशासन के रवैये पर सवाल तो खड़ा होता ही है। समाचार लिखे जाने तक यह मामला जांच के लिए पुलिस को नहीं सौंपा गया था।