इंदौर। मप्र सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा फेरबदल करते हुए इंदौर संभाग के 41 टीआई के तबादले की रिस्ट जारी कर दी। इंदौर के अलावा धार, झाबुआ, खरगोन खंडवा और बड़वानी में पदस्थ थाना प्रभारियों को बदला गया है। इनमें वे अधिकारी शामिल हैं, जो एक ही थाने पर तीन साल से पदस्थ थे। अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक अजय कुमार शर्मा ने गुरुवार को इंदौर संभाग के 41 टीआई के तबादले की लिस्ट जारी कर दी। इसमें से इंदौर शहर के ही 22 टीआई बदले गए हैं। वहीं धार में सात, झाबुआ में दो झाबुआ, खरगोन में तीन, खंडवा में चार और बड़वानी में तीन टीआई को बदला गया है।
मप्र पुलिस इंदौर: टीआई की तबादला सूची | MP POLICE TI TRANSFER LIST INDORE APRIL 2018
April 19, 2018