प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा की घोषणा कर दी है। कुल 740 रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु 12वीं पास महिलाएं आवेदन कर सकतीं हैं। आयुसीमा 17 से 30 वर्ष एवं आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल तय की गई है। आवेदन अधिक होने की स्थिति में यदि परीक्षा एक से अधिक दिन संचालित हुई तो नार्मलाइजेशन सिस्टम के तहत परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।
विभाग: स्वास्थ्य विभाग, मप्र शासन
ऐजेंसी: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश
कुल पद: 740
परीक्षा का नाम: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा
(ANMTST)- 2018
शैक्षणिक योग्यता: मान्यताप्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण
आयु सीमा: 17 से 30 वर्ष
आवेदन शुल्कः अनारक्षित वर्ग के लिए 400 रुपये व आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपये निर्धारित।
आवेदन प्रक्रियाः आवेदन केवल ऑनलाइन मान्य किए जाएंगे।
चयन का आधार: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
अंतिम तिथि: 23 अप्रैल, 2018
आधिकारिक विज्ञापन के लिए यहां क्लिक करें
विस्तृत जानकारी एवं नियम पुस्तिका पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें