![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj-AisixWDiN7KdYUYp_LEohoTh-c3byOLYpnQR38hG2pBLh5lGMWQCtweuzrjPwW_kFXmarMQsWDxt7Wx7ypphUDq7eAs4QsMUnt0qJ5eMe2jtVmCOrDfQcMgjsA5jG55pWfupeOLuSmr1/s1600/55.png)
एनआईसी करती है वेबसाइट की मेंटेनेंस
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "वेबसाइट को मेंटेन करने की जिम्मेदारी नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर (एनआईसी) की है। एनआईसी वेबसाइट को ठीक करने का प्रयास कर रही है। वेबसाइट पर चाइनीज कैरेक्टर दिखाई दे रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि इसके पीछे चाइनीज हैकर्स का हाथ है।"
चीनी कैरेक्टर का मतलब 'होम'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिखे चीनी कैरेक्टर का मतलब 'होम' है।
पिछले साल गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक हुई थी
फरवरी 2017 में केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक की गई थी। घटना के बाद जांच के लिए वेबसाइट ब्लॉक कर दिया गया था।
जनवरी 2017 में पाकिस्तानी हैकर्स ने एनएसजी की वेबसाइट हैक कर ली थी। वेबसाइट पर भारत विरोधी कमेंट पोस्ट किए गए थे।
वहीं, इसी साल 15 मार्च को टर्किश हैकर्स ने एयरलाइंस एअर इंडिया का ट्विटर हैंडल हैक किया था। जिसके बाद अकाउंट पर तुर्की भाषा में आतंक समर्थित ट्वीट किए गए थे।