
दिग्विजय सिंह ने लगातार 5 ट्वीट किए। सबसे पहले उन्होंने नीति आयोग से संबंधित खबर को ट्वीट करते हुए उसमें जोड़ा कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा भी भी ऐसा राज्य है जहां ध्यान देेने की जरूरत है। वहां शिक्षा और स्वास्थ्य पर काफी काम करने की जरूरत है। दूसरे ट्वीट में सिंह ने लिखा कि यूपीए सरकार ने 'BIMARU' राज्यों के विकास के लिए काफी पैसा जारी किया था परंतु पीएम मोदी की सरकार ने वो सारा पैसा रोक दिया है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि नीति आयोग ने इस बारे में ध्यान दिलाया कि इन राज्यों को शिक्षा और स्वास्थ्य के संदर्भ में ज्यादा पैसा देने की जरूरत है परंतु ओडिसा का क्या। मुझे नहीं लगता कि ओडिसा पीएम मोदी की प्राथमिकता में शामिल है। पीएम मोदी को विकास के लिए 'गुजरात मॉडल' के अलावा शायद कुछ नहीं आता। उन्हे सोनिया गांधीजी से सीखना चाहिए। श्री सिंह ने यह भी लिखा कि यदि पीएम मोदी सोनिया गांधी से बात करेंगे तो निश्चित रूप से वो मोदी को कुछ आइडिया देंगी क्योंकि वो अहंकारी नहीं है।