
वहीं, अन्य आरोपियों- सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे व एक अन्य को बरी कर दिया था। लंच के बाद सलमान को पांच साल की बड़ी सजा सुनाई गई। तुरंत ही अभिनेता को हिरासत में ले लिया गया और अब जोधपुर जेल ले जाने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सलमान को सेंट्रल जेल की बैरक नंबर दो में रखा जा सकता है। इसी बैरक में नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी आसाराम भी बंद है। सलमान को भी इसलिए इस बैरक में रखा जाएगा, क्योंकि यह हाई सिक्यॉरिटी बैरक है।