
उन्होंने यह कह दिया कि अच्छे बच्चों का जन्म सिर्फ उन्हीं पुरुष और महिला से होता है जो खुद सही तौर पर खुद के अस्तित्व को परिभाषित करते हैं, जो पुरुष और महिला की ही तरह एक-दूसरे के साथ रहते हैं। इस ओर कड़ा रूख अपनाते हुए राज्य सरकार ने भी कड़ा फैसला सुनाया है। उन्होंने प्रोफेसर के इस बयान के बाद उनके सारे इवेंट्स पर बैन लगा दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि प्रोफेसर डॉ. के रंजिथ कुमार पर सरकार उचित कार्रवाई कर सकती है। इन सबके बावजूद प्रोफेसर अपने बयान को सही बता रहे हैं। उनका कहना है कि मेरे 4 घंटों के भाषण को गलत तौर पर दर्शाया जा रहा है ताकि मुझ पर सवाल खड़े किये जा सकें, और मेरी छवि को खराब किया जा सके।