भोपाल। उज्जैन में गुजराती पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल का मुंह काला कर दिया गया। इसके लिए उन पर स्याही फेंकी गई। हार्दिक पटेल पर इंक अटैक करने वाले युवक को हार्दिक समर्थकों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। याद दिला दें कि हार्दिक पटेल इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने मप्र के कई जिलों में पाटीदार किसानों से बातचीत की एवं उन्हे संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी, सीएम शिवराज सिंह और इंदौर के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को लेकर आपत्तिजनक शब्द भी कहे।
र्दिक ने शनिवार को एक ट्वीट करके यह भी कहा था, 'मध्यप्रदेश में आया हूं और नीमच जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसानों से मिलने और उनकी बात करने आया हूं और मुझे रोका जा रहा है। आजाद हिंदुस्तान में यह हम सब के लिए शर्म की बात है। जागृत हो हिंदुस्तान की जनता, जय हो जनता।'
हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को कहा था कि वह कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश में सीएम उम्मीदवार बनाने का विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, 'यदि कांग्रेस मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है, तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे। मेरा तो व्यक्तिगत रूप से भी मानना है कि सिंधिया को आगे लाना चाहिए।'
हार्दिक ने यह भी कहा था कि मध्य प्रदेश में पिछले करीब 15 वर्षों के बीजेपी सरकार के राज को परिवर्तित करना है, यहां की व्यवस्था को परिवर्तित करना है लेकिन यह तभी संभव है, जब जनता जागरूक होगी। उन्होंने कहा कि हम उनका विरोध करते हैं जो सरकारें वादे करती हैं लेकिन निभाती नहीं हैं।
मप्र में हार्दिक की रैलियों से घबराए शिवराज ने उज्जैन में @HardikPatel_ का मुँह काला करवाया,ये पूरे पाटीदार समाज,और गुजरातियों का अपमान है @rohanrgupta @brajeshabpnews @anuragdwary1 @ndtv @republic @TimesNow @ndtvvideos @priyankac19 @pbhushan1 @rssurjewala @jarariya91 @ANI pic.twitter.com/XuGzSePkxz— Anand Rai (@anandrai177) April 7, 2018