पहले भी होते थे ऐसे हादसे: कठुआ-उन्नाव पर हेमा मालिनी | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। कठुआ-उन्नाव बलात्कार के बाद एक बार फिर सारा देश महिलाओं की सुरक्षा के लिए आंदोलित है और सड़कों पर उतर आया है परंतु बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि पहले भी ऐसे हादसे होते थे परंतु अब ऐसी घटनाओं की पब्लिसिटी हो रही है। उनका मानना है कि ऐसी घटनाएं संवेदनशील होती हैं। इन्हे रोका जाना चाहिए परंतु कठुआ-उन्नाव मामले में कुछ ज्यादा हो रहा है। ऐसे हादसों को रोका जाना चाहिए, इससे देश का नाम भी खराब हो रहा है।

हाल ही में कठुआ और उन्नाव में गैंगरेप की घटनाओं का देशव्यापी विरोध हो रहा है। एक सवाल के जवाब में कठुआ, उन्नाव का नाम लिए बिना हेमा मालिनी ने कहा कि पहले भी बच्चों के साथ अपराध की घटनाएं होती थीं अब ऐसी घटनाओं पर पब्लिस‍िटी हो रही है। पहले भी शायद ये सब हो रहा होगा पर किसी को मालूम नहीं था, लेकिन इसके ऊपर जरूर ध्यान दिया जाएगा। ऐसे जो हादसे हो रहे हैं वो नहीं होने चाहिए, इससे देश का नाम खराब होता है।

बता दें कठुआ गैंगरेप की घटना का विरोध ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों तक पहुंच चुका है। इसके चलते आरोपियों को सजा दिलाने और बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून को लाने की मांग की जा रही है। बता दें उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामले के बाद एक के बाद एक और इस तरह की और घटनाएं सामने आई हैं. कुछ दिन पहले ही सूरत में 11 साल की नाबालिग के साथ रेप और हत्या का एक और मामला सामने आया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });