लिंग असमानता को खत्म करने के लिए देश की सबसे बड़ी हेल्थकेयर कंपनी ऑक्सी ने घोषणा की है कि वह हर नवजात लड़की के जन्म पर 11 हजार रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) कराएगी। ताकि बच्ची को भविष्य में शिक्षा या पेशेवर लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिल सके। ऑक्सी ने बताया, ऑक्सी गर्ल चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत देश में जन्मी हर बच्ची के लिए उसके जन्म के वक्त ही 11 हजार रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट कराई जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत मां को तीन माह के गर्भ से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। हर धर्म, सामाजिक स्थिति और भौगोलिक क्षेत्र के अभिभावकों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना का मकसद लड़कियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। लड़की 18 साल की होने पर इस धन का इस्तेमाल कर पाएगी। इसे वह शिक्षा, व्यवसायिक लक्ष्य या जहां भी वह चाहे खर्च कर सकेगी। यह धन बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए होगा और कोई अन्य इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले नीचे दिए गए दस्तावेज साथ ले लें
1. गर्भवती माता एवं पिता की फोटो
2. दंपत्ति के आधार कार्ड नंबर
3. दंपत्ति के मोबाइल नंबर
4. रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर आपको 3 आॅप्शन मिलेंगे, इसमें से केवल FIXED DEPOSIT (for Girls only) ही चुनें।
5. अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल करें 9999000102
6. याद रखें यह पूरी तरह से फ्री घोषित की गई है अत: किसी भी प्रकार की फीस अदा ना करें।
7. कंपनी यदि आपको अपने उत्पाद बेचने का प्रयास करती है तो आप विनम्रतापूर्वक इंकार कर सकते हैं, एफडी योजना में भाग लेने के लिए कंपनी के उत्पाद खरीदना अनिवार्य नहीं बताया गया है।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें