नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (MUKESH AMBANI) के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की रोजाना की कमाई (DAILY INCOME) 100 करोड़ रुपये के पार चली गई है। कंपनी की इस कमाई में जियो का सबसे ज्यादा योगदान रहा। इस बात की तस्दीक खुद मुकेश अंबानी ने अपने वक्तव्य में की है।
जियो का सालाना शुद्ध लाभ 723 करोड़ रुपये
स्टार्टअप दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपने वाणिज्यिक संचालन के पहले ही साल लाभ में पहुंच गई। जियो को 2017-18 में 723 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में भी कंपनी एकल आधार पर शुद्ध लाभ में रही। जनवरी-मार्च तिमाही में जियो को शुद्ध लाभ 510 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि चौथी तिमाही में उसकी औसत आय प्रति ग्राहक (एआरपीयू) 137.1 रुपये प्रति माही रही।
पूरी कंपनी का यह रहा रिजल्ट
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को गत कारोबारी साल के लिए अपने कारोबारी नतीजे की घोषणा में कहा कि 2017-18 में उसे रिकॉर्ड 36,075 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। एक साल पहले के मुकाबले यह 20.6 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही के भी नतीजे घोषित किए।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जबरदस्त पेट्रोकेमिकल मार्जिन और जियो को हुए लाभ की बदौलत जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 17.3 फीसदी बढ़कर 9,435 करोड़ रुपये या प्रति शेयर 15.9 रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 8,046 करोड़ रुपये या प्रति शेयर 13.6 रुपये रहा था। अक्तूबर-दिसंबर 2017 तिमाही के मुकाबले हालांकि कंपनी का शुद्ध लाभ महज 0.1 फीसदी बढ़ा है।