
विवि ने पेपर में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न में बदलाव किया है। इसकी अधिकारिक घोषणा सोमवार को होगी। विवि के ऑटोमेशन कोआर्डिनेटर डॉ. मोहन सेन के अनुसार सब्जेक्टिव वाले हिस्से में छात्रों को प्रश्नों के जवाब लिखकर देंगे होंगे। इसके लिए शब्द सीमा तय रहेगी। न्यूमेरिक प्रश्न हल करने के लिए छात्रों को अलग से की-पैड की व्यवस्था कराई जाएगी। हर सेक्शन में छात्रों को विकल्प व इंटरनल च्वाइस दी जाएगी।
ऐसा रहेगा पेपर का नया पैटर्न
5 बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे। हर एक प्रश्न के लिए 2 अंक रहेंगे
10 रीजनिंग प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 विकल्प रहेंगे और हर एक के लिए तीन अंक होंगे।
5 न्यूमेरिकल आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 नंबर निर्धारित रहेंगे। छात्रों के लिए इंटरनल च्वाइस रहेगी।
5 डिस्क्रिप्टिव प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर 250 शब्दाें में लिखने होंगे और हर एक प्रश्न के लिए 4 अंक रहेंगे। इसमें भी छात्रों के लिए इंटरनल च्वाइस रहेगी।
वैल्युअर को ऑनलाइन ही भेजेंगे पेपर
विवि सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तरों का ई-वैल्यूएशन कराएगा। पेपर सबमिट करते ही विवि इन सवालों का वैल्यूएशन करने तुरंत वैल्यूअर को भेज देगा। हालांकि, ऑनलाइन पेपर के तहत छात्रों को वैकल्पिक प्रश्नों का रिजल्ट तुरंत ही मिल जाएगा। लेकिन सब्जेक्टिव प्रश्नों का रिजल्ट देर शाम मिल सकेगा।