
इसके पहले भी इन पर ऐसे आरोप लग चुके हैं। सांसद सिंह द्वारा 18 अप्रेल को लिखी गई चिट्ठी में पीएम आवास प्रभारी केके सिंह को जनपद नागौद से मझगवां, अनिल कुमार अवधिया को सहायक लेखा अधिकारी नागौद को अन्यत्र, बाबूलाल मिश्रा पंचायत समन्वयक तिलौरा को मैहर जनपद से बाहर करने समेत अन्य सिफारिशें शामिल हैं।
मनीषा सिंह सचिव करही खुर्द को उचेहरा से हटाकर रोजगार सहायक जय सिंह को प्रभार देने, उपेंद्र सिंह तिलौरा को पोंड़ी में पदस्थ करने, मैहर में अटैच सचिव सुरेंद्र सिंह को तिलौरा में करने, कमलेंद्र सिंह सचिव को निलंबन से बहालकर नादन शिवाप्रसाद में पदस्थ करने के लिए कहा गया है। इसी तरह सचिव सुशील गुप्ता, बालेंद्र शर्मा, उमेश द्विवेदी, सूरजदीन ढीमर, श्रवण कुमार शुक्ला, रोजगार सहायक भागवत सेन, प्रणीता त्रिपाठी को भी स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है।